जलते रहना हम से और नहीं होगा.
तेरे बिन रहना तो अब भी मुश्किल है,
रोयेंगे पर ज़रा भी शोर नहीं होगा.
तुम जो कह दो तो मैं चाँद तोड़ लाऊं,
पर मेरा तुम पे उतना ज़ोर नहीं होगा.
छोड़ के दुनिया तुमको आज बता देंगे,
चाहने वाला हम-सा और नहीं होगा.
कोई तुम से कह दे, हम नहीं मानेंगे,
जलना बुझना बस अब और नहीं होगा.
तेरी नफरत अगर नहीं घट पायी तो,
प्यार हमारा भी कमज़ोर नहीं होगा.
पता चलेगा तुमको तब तन्हाई का,
विक्की जैसा जब कोई और नहीं होगा.
V.B. Series
No comments:
Post a Comment