Friday, February 11, 2011

आइये प्रोमिस करें.

नीचे कुछ तस्वीरें हैं जिन्हें देख के शायद आप भगवान से शिकायतें करना छोड़ दें.
हो सकता है कुछ लोगो को मेरा ये प्रयास निरर्थक लगे या इन तस्वीरों से घिन आए.
मगर मेरा मन तो बहुत विचलित हो गया ये सब देख कर.आईये आज से हम कुछ
ऐसा करना शुरू कर दें जिनसे किसी ना किसी रूप में हम इन बेबसों और लाचारों की
मदद कर सकें.
इन्हें खाने में स्वाद की नहीं बल्कि खाने की जरुरत है
मेरी मौन श्रद्धांजलि
इनको फैशन से सरोकार नहीं.
कभी सोचा है के ये अपना जीवन कैसे बिताते हैं?
माँ
माँ
दो भूखे
क़यामत
शिकायत है इनको भगवान से
गरीबी
अभाव
बेबसी



इन्हें देखें और विचार करें कि हम भगवान से इस बात कि शिकायत करें कि नहीं कि आज आपको पित्ज़ा मजेदार नहीं लगा,आज आप गाड़ी तेज़ नही भगा पाए,आपको अपनी जींस पसंद नहीं,आपके बाल झड रहे हैं,ब्राड-बैंड की  स्पीड कम है...........आदि.

आज है प्रोमिस डे.
आइये प्रोमिस करें.

3 comments:

  1. आपने तो आँखों में आंसू ला दिया. हे प्रभु क्यों होता है ऐसा.
    -----------------------------------------
    भारतीय ब्लॉग लेखक मंच शहीद दिवस पर आज़ादी के दीवाने शहीद-ए-आज़म भारत माता के वीर सपूत भगत सिंह सहित उन सभी वीर सपूतो को नमन करता है जिन्होंने भारत माता को आजाद करने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी.
    आईये हम सब मिलकर यह संकल्प ले की भारत की आन-बान और शान के लिए हम सदैव तत्पर रहेंगे. यह मंच आपका स्वागत करता है, आप अवश्य पधारें, यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो "फालोवर" बनकर हमारा उत्साहवर्धन अवश्य करें. साथ ही अपने अमूल्य सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ, ताकि इस मंच को हम नयी दिशा दे सकें. धन्यवाद . आपकी प्रतीक्षा में ....
    भारतीय ब्लॉग लेखक मंच

    ReplyDelete
  2. बहुत अच्छी पोस्ट, शुभकामना, मैं सभी धर्मो को सम्मान देता हूँ, जिस तरह मुसलमान अपने धर्म के प्रति समर्पित है, उसी तरह हिन्दू भी समर्पित है. यदि समाज में प्रेम,आपसी सौहार्द और समरसता लानी है तो सभी के भावनाओ का सम्मान करना होगा.
    यहाँ भी आये. और अपने विचार अवश्य व्यक्त करें ताकि धार्मिक विवादों पर अंकुश लगाया जा सके., हो सके तो फालोवर बनकर हमारा हौसला भी बढ़ाएं.
    मुस्लिम ब्लोगर यह बताएं क्या यह पोस्ट हिन्दुओ के भावनाओ पर कुठाराघात नहीं करती.

    ReplyDelete
  3. aapke ek lekh ya dil ko choo liya. chitro ko dekhkar meri soch hi badal gayi. Kuch sanklap mene bhi liya hai. Ab dhekhna ye hai ki mai mere sanklap ko sakar karne ke liye kya kar pata hoon..... Bahut Bahut Dhanyavad.

    ReplyDelete