Tuesday, February 01, 2011

जब भी लौट के तुम आओगे

एकांत मिला जब भी पल भर का,
उतर आए तुम ही आँखों में.
कागज़ ऊपर फैल गए तुम,
श्याम रूप धर कर स्याही का.


देखा जब जिस और भी मैंने,
मुझे घूरते पाया तुमको.
रहा भागता तुमसे हरदम,
मन से निकल नहीं पाए तुम.


अब भी दिल को समझाता हूँ,
कभी तो मुझको अपनाओगे.
जब भी लौट के तुम आओगे,
वहीँ खड़ा मुझको पाओगे.

V.B. Series

6 comments:

  1. Bahut khoob.shandaar.

    ReplyDelete
  2. owesume,bahut hi mere words few hai kehne k liye lazwaab

    ReplyDelete
  3. bahut khub vikky bhai..... aapki 1998 ki tum laut aao bhi padi us rachna ne bahut prabahwit kiya ...... badhai....

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका बहुत सारा आभार आदरणीय।

      Delete